Skip to main content
Home page :: Land Ports Authority of India

एक नजर में ए.जाँ.चौ. सुनौली

  • ए.जाँ.चौ. सुनौली उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत और नेपाल के बीच अंतर्राष्ट्रीय  सीमा के साथ स्थित है।
  • ए.जाँ.चौ. सुनौली का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बौद्ध सर्किट में एक महत्वपूर्ण निकास बिंदु है और लोकप्रिय बौद्ध पर्यटन केंद्र जैसे लुंबिनी यानी नेपाल में गौतम बुद्ध के जन्मस्थान के करीब है।
  • ए.जाँ.चौ. 115.5 एकड़ के कुल क्षेत्रफल में फैला हुआ है।
  • सितंबर 2021 की स्थिति यह है कि ए.जाँ.चौ. में अभियांत्रिक सेवाएं प्रदान करने के लिए वास्तुकला और योजना सलाहकार की नियुक्ति की गई है और भूमि अधिग्रहण पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। 
महायोजना- ए.जाँ.चौ. सुनौली
महायोजना- ए.जाँ.चौ. सुनौली