व्यापार और यात्री सांख्यिकी 2021-22 (सितम्बर 2021 तक) पर एक नज़र
वर्तमान में भारत में अटारी, अगरतला, पेट्रापोल, रक्सौल, जोगबनी, मोरेह, सुतारकंडी और श्रीमंतपुर इन आठ स्थानों पर प्रचालित एकीकृत जाँच चौकियाँ एवं डेरा बाबा नानक में यात्री टर्मिनल भवन हैंI 2021-2022 (सितम्बर, 2021 तक) में एकीकृत जाँच चौकीयों द्वारा रुपए 95,488/- करोड़ के व्यापर की सुविधा एवं 2,62,396 यात्रिओं की आवाजाही की सुविधा प्रदान की गईI