Skip to main content
Home page :: Land Ports Authority of India

एक नजर में ए.जाँ. चौ. रुपैडीहा

  • एकीकृत जाँच चौकी रुपैडीहा उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित है। एक बार विकसित होने के बाद, यह भारत और नेपाल के बीच अंतर्राष्ट्रीय  सीमा के साथ राज्य की पहली एकीकृत जाँच चौकी होगी, जो राजधानी लखनऊ से लगभग 185 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • संचालन के बाद, यह भारत-नेपाल सीमा पर तीसरा ए.जाँ. चौ.  होगा और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को और बढ़ावा देने की उम्मीद है।
  • 115 एकड़ के कुल क्षेत्र में फैले, ए.जाँ. चौ. रूपैडीहा की राष्ट्रीय राजमार्ग -28 सी और नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन के साथ सीधी पहुंच है।

परियोजना समयावधि

  • कार्य पुरस्कार का पत्र:07-02-2020
  • परियोजना की अवधि: 20 महीने।
  • अनुबंध के अनुसार पूरा होने की तिथि: अक्टूबर 2021।
  • विचाराधीन समय का विस्तार - 6 महीने (कोविड-19 महामारी के कारण)
  • पूरा करने की लक्ष्य तिथि: अप्रैल 2022
महायोजना - ए.जाँ. चौ. रुपैडीहा
नियोजित दृश्य – ए.जाँ. चौ. रुपैडीहा
नियोजित दृश्य – ए.जाँ. चौ. रुपैडीहा में बीजीएफ आवास
प्रगति तस्वीरें – ए.जाँ. चौ. रुपैडीहा